हिमालय हारबिंगर, रुद्रपुर ब्यूरो।
उधम सिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में दहेज के लोभी परिवार ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। शहर के नामी कॉस्मेटिक्स व्यापारी परिवार ने अपने बेटे का रिश्ता सिर्फ इसलिए तोड़ दिया क्योंकि उन्हें दहेज में मनचाही कार नहीं मिली। यह रिश्ता गदरपुर की एक बेटी से तय हुआ था, जिसके परिवार ने पहले ही लाखों रुपये के उपहार और सामान देकर संबंध को पक्का किया था।
रिश्ता तय होने के बाद लड़के वालों की मांगें बढ़ती गईं, लेकिन जब कार की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने रिश्ता ही खत्म कर दिया। यह खबर गदरपुर के उस परिवार पर पहाड़ बनकर टूटी है, जो अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में महीनों से जुटा था।
कन्या की मां ने रोते हुए कहा, “हमने बेटी की हर ख्वाहिश पूरी की, उसके सपनों को सजाया… लेकिन इन लालचियों ने एक कार के लिए उसकी जिंदगी से खेल लिया। समाज में अब हमारी क्या इज्जत रह गई? मेरी बेटी दिन-रात चुप बैठी रहती है। उसकी हंसी छिन गई है। जो रिश्ता हमने इज्जत और भरोसे से जोड़ा था, उन्होंने पैसों के तराजू में तौल दिया।”
परिवार अब मानसिक और सामाजिक आघात से गुजर रहा है। यह मामला दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ एक और कठोर उदाहरण बन गया है, जो आज भी बेटियों को खामोशी से रुला रहा है।