काशीपुर। 1 अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अब कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेता लोकसभा प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से लोकसभा प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर कड़ी मेहनत करने के लिए कहा गया। बता दें कि द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस चेतना भवन में नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं जसपुर विधायक आदेश चौहान आदि कांग्रेस जनों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मंच पर मुख्य रूप से मौजूद कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, जसपुर विधायक आदेश चौहान, प्रकाश सिंह जोशी लोकसभा नैनीताल कांग्रेस प्रत्याशी,कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील गुड़िया, महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ज्योति रोहिल्ला, मनोज जोशी एडवोकेट, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह बाबा,आदि रहे।
कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हिमांशु बाबा द्वारा की गई एवं संचालन काशीपुर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन द्वारा किया गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पंडित सत्येंद्र सिंह गुड़िया के द्वारा किए गए विकास एवं पंडित श्री एनडी तिवारी द्वारा किए गए संपूर्ण विकास के दम पर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज कराएगी।
उन्होंने कहा कि देश में नफरत का बीज बोने वालो को जनता लोकसभा चुनाव में जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम देश को तोड़ना है। आगे उन्होने कहा कि कांग्रेस का काम देश को एकजुट कर विकास करना है।दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को भारी वोटो से विजई बनाएं एवं प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कांग्रेस को की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं और उनसे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करें। उन्होंने भाजपा पर पांच करते हुए कहा की आज देश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है।
ऐसी सरकार को हटाने के लिए जनता को जागरुक होकर कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाना होगा