भाऊ गैंग व साहिल रिटौली को हथियार सप्लाई करता था रोहतक का जिम संचालक, मिली अमेरिकी कारबाइन

Spread the love

गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की जांच में खुलासा हुआ है कि हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग व साहिल रिटौली को रोहतक का जिम संचालक हथियार सप्लाई करता था। पुलिस ने हिसार रोड स्थित शास्त्री नगर स्थित जिम में दबिश देकर अमेरिकी कारबाइन व स्पेन में बनी रिवाल्वर व एक राइफल बरामद की है, जो कार में रखी थी। सिटी थाने में आरोपी जिम संचालक सांघी निवासी सुनील कुमार के खिलाफ आर्म्ज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक एसटीएफ सोनीपत के एसआई रामनिवास ने दी शिकायत में बताया कि पुलिस गोहाना के मातूराम हलवाई फायरिंग केस की जांच कर रही थी। जांच में सांघी, हाल में शास्त्री नगर रोहतक निवासी सुनील को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके लिए नोटिस दिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास दो लाइसेंसी हथियार हैं। उक्त लाइसेंस की आड़ में वह अवैध हथियार भी रखता है, जिनको गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व साहिल रिटौली के कहने पर उनकी गैंग के सदस्यों को उपलब्ध करवाता है। हथियार हिसार रोड रोहतक स्थित जिम व कबड्डी अकादमी में खड़ी कार के अंदर रखे हैं। एसटीएम सोनीपत की टीम देर रात आरोपी को साथ लेकर रोहतक पहुंची और जिम में दबिश दी। जिम एवं कबड्डी अकादमी में किरायेदार हारुन निवासी सैनी कॉलोनी, कैथल मिला। कार की तलाशी ली तो उसके अंदर से डिग्गी में यूस मेड कार्बाइन, स्पेन का रिवाल्वर, एक राइफल और तीनों हथियारों के 83 कारतूस मिले।

कबूलपुर के दो युवक हुए थे एक दिन पहले गिरफ्तार

गोहाना के मातूराम हलवाई से दो करोड़ की रंगदारी मामले के मामले में एसटीएफ सोनीपत ने वीरवार को दूबलधन निवासी मोहित के साथ कबूलपुर गांव के युवक हरविंदर उर्फ हैप्पी व रमन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि हैप्पी व रमन ने ही भाऊ गैंग के सदस्यों को हथियार व गाड़ी दी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *