रिमांड पर जावेद-इमराना ने खोले राज, निशानदेही पर मिला मोबाइल और ये सामान

Spread the love

टाइम बोतल बम बरामदगी प्रकरण में पुलिस ने इमराना व जावेद को रिमांड अवधि के दौरान आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। पुलिस ने इमराना की निशानदेही पर उसका मोबाइल और जावेद के घर से तराजू व बम बनाने में काम आने वाला सामान बरामद किया है। फिलहाल रिमांड अवधि में दोनों से आईबी व एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। शुक्रवार दोपहर में रिमांड अवधि पूरी हो जाएगी।

मेरठ की एसटीएफ व शहर कोतवाली पुलिस ने 16 फरवरी को मिमलाना रोड निवासी जावेद को चार टाइम बमों के साथ पकड़ा था। जावेद ने यह टाइम बम प्रेमपुरी निवासी इमराना पत्नी आजाद, जो शामली के गांव बंतीखेड़ा की मूल निवासी है, उसके कहने पर बम बनाने की जानकारी दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया था।

वहीं, पूछताछ में कुछ सवालों के जवाब अधूरे रहने पर पुलिस ने दोनों को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है। दोनों का आमना-सामना कराकर पूछताछ शुरू की है।

बृहस्पतिवार को एसटीएफ व आईबी ने आकर पूछताछ की और इमराना की निशानदेही पर पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद कर लिया। उसके मोबाइल की पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की है। जावेद के घर से खाली ग्लूकोज की कई बोतल व तराजू आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने इमराना के मोबाइल से कई अधूरे सवालों का जवाब खोजना शुरू किया है।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जावेद के घर से कुछ सामान मिला है। इमराना का भी मोबाइल बरामद कर उसकी जांच पड़ताल व नेटवर्क की खोज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *