उत्तराखंड: भूकंप के झटके से डोली धरती, खौफ में आकर घरों से बाहर निकले लोग

Spread the love

भोंपूराम खबरी। उत्तरकाशी में आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खौफ में आकर लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए. बता दें छह दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत का माहौल है.

उत्तरकाशी में आज फिर भूकंप के झटके से डोली धरती

उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह 9:29 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 2.07 रही. भूकंप का केंद्र तहसील बड़कोट के सरुताल झील, फुच-कंडी, यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र में था. वहीं बीते बुधवार को भी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शाम 7:31 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया था.

पिछले छह दिन में नौ बार महसूस हुए भूकंप के झटके

आपको बता दें कि जिला मुख्यालय में छह दिन में महसूस किया गया यह नौवां भूकंप है. इससे पहले 24 और 25 जनवरी को दो दिन के अंदर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरे थे. रिक्टर स्केल पर इन भूकंप के झटकों की तीव्रता भी 3 और 2 मापी गई थी.

दो भागों में डिवाइड हो सकता है भारत

हाल ही में भारत को लेकर एक चौंका देने वाली रिसर्च सामने आया थी. जिसके मुताबिक कहा जा रहा है की भारत दो भागों में डिवाइड हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो इससे सबसे ज्यादा खतरा उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख़, सिक्किम, अरुणाचल जैसे हिमालयी राज्यों को है, क्योंकि हो सकता है आने वाले वक्त में ये राज्य भारत के नक्शे से पूरी तरह गायब हो जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *