नैनीताल जिले के बेतालघाट में एक गुलदार का ज़हव मिलने से सनसनी। वन विभाग की टीम रानीखेत से घटनास्थल के लिए रवाना।
नैनीताल जिले में बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला बरधो में गुरुवार शाम कुछ महिलाएं गांव से लगे जंगल में घांस लेने गई थी। महिलाओं ने एक गधेरे में गुलदार का शव देखा तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
बेतालघाट निवासी समाजसेवी दिलीप बोरा ने बताया कि सूचने मिलने के बाद उन्होंने रानीखेत वन प्रभाग को सूचने दी। रानीखेत से वन विभाग की एक टीम बेतालघाट में बरधो के लिए निकल गई है। गुलदार को देखकर लग रहा है कि वो युवा उम्र में रहा होगा। मौत के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है।