
“एक कार की कीमत पर टूटा रिश्ता, मां बोली – बेटी की आंखों का उजाला छीन लिया इन लालचियों ने
हिमालय हारबिंगर, रुद्रपुर ब्यूरो। उधम सिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में दहेज के लोभी परिवार ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। शहर के नामी कॉस्मेटिक्स व्यापारी परिवार ने अपने बेटे का रिश्ता सिर्फ इसलिए तोड़ दिया क्योंकि उन्हें दहेज में मनचाही कार नहीं मिली। यह रिश्ता गदरपुर की एक बेटी से तय हुआ…